A suicide case of a female police officer has come up in Karnataka. It is being told that a deputy SP of CID allegedly committed suicide by hanging himself. The body of the woman officer has been recovered from her friend's house in Annapurnoneshwar Nagar. The name of Deputy SP is V Lakshmi.
कर्नाटक में एक महिला पुलिस अधिकारी की खुदकुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीआईडी की एक डिप्टी एसपी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. महिला अधिकारी का शव अन्नपूर्णोनेश्वर नगर में उनके घर से बरामद किया गया है. डिप्टी एसपी का नाम वी लक्ष्मी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
#Karnataka #CID #DeputySPSucide